जम्मू, 26 सितम्बर : जम्मू शहर में लगभग चोटी कटने का सिलसिला थम चुका है लेकिन कश्मीर घाटी के कुलगाम जिले में पिछले 24 घटों में पांच चोटी काटने के मामले सामने आए हैं। कुलगाम में चोटी काटने के मामलों को लेकर स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन भी किया।
कश्मीर के कुलगाम जिले में बीते 24 घंटे में पांच लोगों की चोटियां कट चुकी हैं। कुलगाम में प्रशासन ने सभी दुकानें, व्यापारिक प्रतिष्ठान के साथ-साथ यातायात भी बंद कर रखा है।
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है तथा पुलिस व प्रशासन द्वारा इस मामले में किसी भी संदिग्ध को नहीं पकड़े जाने पर लोगों में रोष व्याप्त है। मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने एसपी वेद को निर्देश दिया है कि पुलिस की एक स्पेशल टीम बनाई जाए जो कि चोटियां काटने वाले संदिग्ध की पहचान कर उन्हें पकड़ सके। (हि.स.)।