जब भाजपा संसदीय दल की बैठक में फुटबॉल के साथ पहुंचे विजय गोयल
National.नई दिल्ली, 28 मार्च (हि.स.)। केंद्रीय खेल मंत्री विजय गोयल ने मंगलवार को उस समय सभी को हैरान कर दिया जब वह भाजपा संसदीय दल की बैठक में हाथों में फुटबॉल लेकर पहुंचे। इतना ही नहीं उन्होंने पत्रकारों के समक्ष फुटबॉल को अपनी एक उंगली पर खिलाड़ियों के अंदाज में घुमाकर भी दिखाया। इस दौरान भाजपा सांसद किरण खेर और केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा भी उनके साथ थे।
खेल मंत्री विजय गोयल से जब इस संबंध में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि देश में क्रिकेट के अलावा अन्य खेलों को भी प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह देशवासियों का ध्यान फीफा-अंडर 17 विश्व कप की ओर भी आकृष्ट करना चाहते हैं ताकि उसे भी क्रिकेट की तरह प्रसिद्धि मिल सके।
जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए आधार आवश्यक नहीं : केंद्रीय कानून मंत्री
भारत द्वारा धर्मशाला टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराकर सीरीज 2-1 से अपने नाम करने पर विजय गोयल ने कहा कि धर्मशाला टेस्ट जीतने के लिए पूरे राष्ट्र को बधाई। उन्होंने कहा कि भारत क्रिकेट में आगे बढ़ रहा है, मेरा प्रयास अन्य खेलों को भी प्रोत्साहित करना है।