खबरेमध्यप्रदेशराज्य
जबलपुर : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर 5 हजार जवानों ने किया एक साथ योग
जबलपुर, 21 जून (हि.स.) । अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर गुरुवार को प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर में मध्य भारत एरिया द्वारा भव्य आयोजन किया गया, जिसमें हजारों लोगों का जनसमूह उमड़ा। इस मौके पर लेफिटनेंट जनरल राजेश राणा ने गुब्बारे छोड़कर योग दिवस की शुरुआत की। सेना के जवानों ने भी योग कार्यक्रम में शिरकत की। शहर के कोबरा ग्राउंड में एक साथ 5 हजार सेना के जवानों ने एक साथ योग किया।
इस मौके पर लेफ्टिनेंट जनरल राणा ने कहा कि योग करने से सिर्फ शरीर ही नहीं, बल्कि मन भी स्वास्थ्य रहता है। ऐसे में अगर सिर्फ योग दिवस पर ही योग कर खानापूर्ति की जाए तो गलत है। सेना के इस योग दिवस में समूचा कोबरा ग्राउंड तिरंगामय हो गया। कार्यक्रम में सेना के जवानों के साथ-साथ रिटायर्ड अधिकारी-कर्मचारियों के परिवार के सदस्यों ने भी अपनी सहभागिता दर्ज की।