Home Sliderखबरेदेशनई दिल्ली

जफर इस्लाम बने एयर इंडिया के स्वतंत्र निदेशक

नई दिल्ली, 23 मई = केंद्र सरकार ने एयर इंडिया के स्वतंत्र निदेशक के पद पर सैय्यद जफर इस्लाम को नियुक्त किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में नियुक्ति संबंधी मामलों की केंद्रीय मंत्रिमंडल की समिति ने इस पद पर इस्लाम की नियुक्ति को मंजूरी प्रदान की है। कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि उनकी नियुक्ति एक गैर सरकारी स्वतंत्र निदेशक के रूप में तीन वर्षों के लिए की गई है।

पूर्व इंवेस्टमेंट बैंकर रहे इस्लाम गत पांच अप्रैल 2014 को भाजपा में शामिल हुए थे और वर्तमान में पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं। इसके अलावा, एचएएल के पूर्व अध्यक्ष आर.के. त्यागी को इस राष्ट्रीय विमान सेवा के गैर सरकारी स्वतंत्र निदेशक पद पर नियुक्त किया गया है।

विधायक अशोक सिंह हत्या मामले में प्रभुनाथ सिंह को उम्रकैद की सजा.

यह पहली बार नहीं है जब एक भाजपा नेता को किसी सार्वजनिक उपक्रम के बोर्ड में नियुक्त किया गया है। इससे पहले शाजिया इल्मी समेत कई नेताओं की भी इस तरह की नियुक्ति की गई। उन्हें इंजिनियर्स इंडिया लिमिटेड में स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया गया और वह वर्तमान में भाजपा दिल्ली प्रदेश की उपाध्यक्ष हैं।

Related Articles

Back to top button
Close