जंतर-मंतर पर तमिलनाडु के किसानों का प्रदर्शन जारी
नई दिल्ली, 12 अप्रैल = तमिलनाडु के किसानों का जंतर-मंतर पर प्रदर्शन जारी है। सूखे की मार और कर्ज के दबाव में आत्महत्या करने वाले परिजनों की खोपड़ियों के साथ तमिलनाडु के किसानों का बुधवार को जंतर-मंतर पर प्रदर्शन जारी है। किसानों ने अपने शरीर पर मांगों को लिखकर प्रदर्शन दिया।
दिल्ली पुलिस जंतर-मंतर मार्ग को बैरिकेट्स लगाकर बंद कर दिया है। किसानों के नेता अय्याकन्नू ने बताया है कि हमलोगों की मांग है कि राष्ट्रीय बैंकों के उनके कर्जे को माफ करने के साथ उनकी फसलों की उचित कीमत दिलाने का इंतजाम केंद्र सरकार द्वारा किया जाए। इसके अलावा राज्य में पानी की किल्लत को दूर करने के ठोस उपाय किए जाएं।
ट्रिपल तलाक को डेढ़ साल में कर लेंगे हल,सरकार न दे दखलः मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड
उल्लेखनीय है कि तमिलनाडु के किसानों से कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर, द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) की सांसद कनिमोझी, एआईएडीएमके के सांसद और लोकसभा उपाध्यक्ष एम थंबी दुरई ने मुलाकात की थी और इनकी मांगों को जल्द से जल्द प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक पहुंचाने का भरोसा दिलाया था।