चौधरी नौनिहाल की कोठी देख राज्यपाल हुए अभिभूत
इलाहाबाद, 07 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक शनिवार को प्रयाग में चौधरी नौनिहाल सिंह की कोठी देखकर अभिभूत हो गए। खुशहाल पर्वत में उनके परिवारवालों से मिलकर नाईक ने कहा कि कोठी में नक्काशी और कलाकृतियों की दिव्यता को देखकर बड़ा मन प्रफुल्लित हुआ।
राज्यपाल ने कहा प्रयाग में कई बार आया। पूर्व गृह एवं शिक्षा मंत्री चौधरी नौनिहाल सिंह के बारे में बहुत सुना था। बड़े सशक्त समाज के प्रहरी थे। आज उत्तर प्रदेश सरकार में उक्त परिवार के सदस्य सिद्धार्थनाथ सिंह के साथ कोठी में आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। यह जानने पर की कोठी 250 वर्ष पुरानी है, तो नाईक ने कोठी भम्रण करने की इच्छा जताई।
परिवार के सदस्यों के साथ कोठी में नक्काशी, कलाकृतियों व साज-सज्जा को ध्यान से देखा उन्होंने परिवार के साथ बैठ कर पुरानी यादों को साझा किया। स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह के सबसे छोटे चाचा चौधरी अमरनाथ सिंह से मिलने पर राज्यपाल भावुक हो उठे। परिवार के सदस्यों ने राज्यपाल को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।