खबरेदेशनई दिल्ली

चेन्नई तट पर तेल बिखराव रोकने के लिए नौसेना तैयार.

National. नई दिल्ली, 03 फरवरी= तमिलनाडु के चेन्नई शहर से लगे समुद्र में हुए तेल बिखराव को रोकने के लिए नौसेना ने अपने दो जहाज तैयार रखे हैं। साथ ही 50 नौसेनाकर्मी इसमें लगाए गए हैं। इतना ही नहीं चेन्नई में 30 नौसेनाकर्मी मरीना बीच और अद्यार बीच पर सहायता के लिए तैनात किए गए हैं।

आगे पढ़े : सोमवार तक के लिए लोकसभा की बैठक स्थगित.

नौसेना प्रवक्ता ने बताया कि 28 जनवरी, 2017 को दो समुद्री जहाज एमटी बीडब्ल्यू मेपल और एमडी डॉउन के आपस में टकराने से चेन्नई से लगे समुद्र में तेल बिखराव हो गया था, जिस पर काबू पाने के लिए कोस्ट गार्ड ने नौसेना से मदद मांगी। इस पर नौसेना ने अपने दो जहाज तैयार रखे हैं। साथ ही 50 नौसेनाकर्मियों को इस काम में लगाया है। इतना ही नहीं मरीना बीच और अद्यार बीच पर तेल बिखराव को काबू करने में लगे नगर निगम, गैर-सरकारी संगठन, स्कूली छात्र सहित तमाम पर्यावरण प्रेमियों की मदद के लिए 30 नौसेनाकर्मियों को तैनात किया गया है।

Related Articles

Back to top button
Close