चुनाव के दौरान काले पैसे के लेन-देन पर आयकर विभाग की रहेगी पैनी नजर.
मुंबई, 18 जनवरी= आगामी महानगरपालिका और जिला परिषद के चुनाव में पैसों के लेन-देन पर आयकर विभाग नजर रखेगा। उल्लेखनीय है कि चुनाव के दौरान काले पैसे का लेन-देन होता है। इस पर नजर रखने के लिए चुनाव आयोग आयकर अधिकारियों व बैंक की मदद लेगा।
गौरतलब है कि अगले महीने में दस महानगर पालिका और पच्चीस जिला परिषदों का चुनाव होने जा रहा है। इस चुनाव में पैसों का दुरुपयोग न हो, इस पर ध्यान रखने के लिए चुनाव आयोग संकल्पबदध है। इसके लिए राज्य विनिमय नियामक मंडल का गठन किया जाएगा। इसमें आयकर विभाग के बारह अधिकारियों का समावेश होगा।
चुनावी मौसम में होने वाले काले धन के लेन देन पर इस बार चुनाव आयोग सतर्क दिख रहा है और वह आयकर अधिकारियों व बैंक के साथ नजर रखेगा। इसी तरह निजी बैंकों के संदेहास्पद ट्रांजेक्शन, पैसा निकालना और डिपाजिटों पर ध्यान देने के लिए आयोग ने बैंकों को सचेत किया है।