खबरेविदेश

चांद के करीब से गुजरा नासा का उपग्रह

वॉशिंगटन (ईएमएस)। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा की ओर से हाल ही में लॉन्च किए गए खोजी उपग्रह ने एक तस्वीर भेजी है। इस उपग्रह ने चंद्रमा के काफी पास से गुजरने का अपना लक्ष्य सफलता पूर्वक पूरा कर लिया है। यह उपग्रह चंद्रमा से करीब आठ हजार किलोमीटर की दूरी से गुजरा। उसने एक तस्वीर भेजी जिसमें दो लाख से ज्यादा तारे नजर आ रहे हैं।

उपग्रह के इतने करीब से गुजरने के दौरान उसे गुरुत्वाकर्षण हासिल करने में मदद मिली। इससे ट्रांजिटिंग एक्सोप्लेनेट सर्वे सेटेलाइट (टेस) अपनी अंतिम कार्यकारी कक्षा तक पहुंचा। कैमरा लगाने की शुरुआत करने के दौरान विज्ञान टीम ने टेस के चार में से एक कैमरे का इस्तेमाल करते हुए दो सेकंड के लिए हुए इस संपर्क की तस्वीर कैद की। दक्षिणी तारामंडल सेंटॉरस पर केंद्रित इस तस्वीर में दो लाख से ज्यादा सितारे नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर के दाहिने ऊपरी कोने पर कोलसैक निहारिका के सिरे नजर आ रहे हैं, जबकि चमकीला सितारा बीटा सेंटोरी निचले बाएं कोने पर देखा जा सकता है। टेस के चार कैमरों के माध्यम से इस तस्वीर में दिख रहे आकाश से 400 गुणा ज्यादा आसमान की तस्वीरें कैद करने की उम्मीद है।

Related Articles

Back to top button
Close