घायल अफसर का हाल जानने एम्स पहुंचे सेना प्रमुख.
National.नई दिल्ली, 18 फरवरी = बांदीपुरा में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में घायल हुए सीआरपीएफ अफसर चेतन चीता की हालत गंभीर बनी हुई है। फिलहाल उन्हें दिल्ली के एम्स ट्रॉमा सेंटर में रखा गया है जहां शनिवार को उनका कुशलक्षेम जानने के लिए सेना प्रमुख विपिन रावत एम्स पहुंचे।
उल्लेखनीय है कि मंगलवार को बांदीपुरा में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सीआरपीएफ अफसर चेतन चीता घायल हुए थे जिसके बाद से उनकी हालत नाजुक बनी है। डॉक्टरों के मुताबिक उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। गृह राज्य मंत्री किरन रिजिजू ने शुक्रवार को कहा था कि चीता की मदद के लिए सरकार कोई कसर बाकी नहीं रखेगी।
चीता अपनी टुकड़ी को सबसे अगली कतार से लीड कर रहे थे जिसमें आतंकियों ने एक साथ उन पर 30 गोलियां दागीं थीं। उनके शरीर के अलग-अलग हिस्सों में कुल 9 गोलियां लगीं थी। इसके बावजूद चेतन ने आतंकियों पर 16 राउंड फायर किये और एक आतंकी को ढेर किया। चेतन चीता इस ऑपरेशन में सीआरपीएफ जवानों की अगुवाई कर रहे थे।