नई दिल्ली, 18 जनवरी = उत्तराखंड विधानसभा के मद्देनजर बुधवार को कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में सभी 70 सीटों के उम्मीदवारों के नाम पर सहमति बन गई है। गुरुवार को पार्टी इसका ऐलान कर सकती है।
उत्तराखंड कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में सभी 70 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नामों पर हुआ मंथन हुआ। बैठक में कुमारी शैलजा, उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी अम्बिका सोनी, सह प्रभारी संजय कपूर, मुख्यमंत्री हरीश रावत, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय मौजूद रहे। उत्तराखंड में फिलहाल कांग्रेस पार्टी की ही सरकार है।
पिछले विधानसभा चुनाव में साल 2012 में कांग्रेस ने 32 सीटों पर जीत हासिल की थी और कांग्रेस के विजय बहुगुणा मुख्यमंत्री बने थे| बाद में उत्तराखंड की केदार घाटी में आए जलप्रलय और उसमें बहुगुणा सरकार की विफलता तथा विधायकों की बगावत के बाद हरीश रावत को मुख्यमंत्री बनाया गया था|उधर, विजय बहुगुणा समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हो गए थे|