गुजरात से आई ईवीएम पर अखिलेश का तंज , कपड़े ही नहीं सरकार भी बनाता है सूरत
नई दिल्ली (ईएमएस)। कैराना उपचुनाव के दौरान ईवीएम में हुई गड़बड़ी पर विपक्ष बीजेपी पर हमलावर है। समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक बार फिर ईवीएम को लेकर तंज कसा है। उन्होंने ट्वीट किया कि सुना है कि ईवीएम गुजरात से मंगवाई गई थीं। अखिलेश ने तंज कसा कि ऐसा लगता है कि सूरत अब सिर्फ कपड़े नहीं, सरकार बनाने का भी काम करने लगा है। बता दें कि ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायत के बाद से ही अखिलेश ने बीजेपी पर कड़ा हमला बोल रखा है।
अखिलेश ने कैराना और नूरपुर उपचुनाव में वीवीपैट के खराब होने पर कहा कि इस चुनाव में बड़े पैमाने पर शिकायतें आई हैं। सुबह से ही शिकायतें आने लगी थीं और वीवीपैट को लेकर भी तमाम शिकायतें आईं। इस तरह की बातों से संदेह पैदा हो रहा है। इससे मशीनों पर भरोसा नहीं रहा। आम लोगों का मशीनों से भरोसा टूटा है। मैं समझता हूं कि मशीनों से मतदान होना लोकतंत्र को खतरा पैदा करेगा। इसलिए हमारी मांग है कि आने वाले जो भी चुनाव हों, वह बैलेट पेपर से होने चाहिए। इससे लोकतंत्र पर भरोसा बढ़ेगा। बता दें कि कैराना समेत देश की कई लोकसभा और विधानसभा सीटों पर सोमवार को उपचुनाव हुआ था। सभी जगह के नतीजे 31 मई को घोषित किए जाएंगे। सोमवार को हुए मतदान में कैराना में मत प्रतिशत 54 फीसदी रहा, ईवीएम में खराबी को लेकर उठे सवालों के बीच रात करीब 12 बजे तक वोटिंग हुई। आज कुछ मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान भी होगा।