गांधीनगर, 26 दिसम्बर (हि.स)। मुख्यमंत्री के तौर पर विजय रुपाणी और उप मुख्यमंत्री के तौर पर नितिन पटेल सहित 08 कैबिनेट मंत्री और 10 राज्य मंत्रियों ने शपथ ली। बीजेपी ने गुजरात में लगातार छठी बार सरकार बनाई है।
इस अवसर पर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह, भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, वरिष्ठ केन्द्रीय मंत्री, साधु-संत और राज्य के 04 हजार से ज्यादा कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में मंगलवार को सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री विजय रुपाणी और उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने गांधीनगर के सचिवालय परिसर के हेलीपैड ग्राउंड में आयोजित ‘टीम गुजरात’ के 18 सदस्यों के साथ मंत्री पद की शपथ ली।
सचिवालय परिसर में तीन अलग-अलग मंच तैयार किए गए थे, जिसमें मुख्य स्तर पर राज्यपाल ओम प्रकाश कोहली ने विजय रुपाणी को सबसे पहले मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई। उसके बाद उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल को शपथ दिलाई गई। इसके बाद, कैबिनेट में 08 और राज्यमंत्री के रूप में 10 लोगों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। मुख्यमंत्री सहित सभी मंत्रियों ने गुजराती भाषा में ईश्वर के नाम पर शपथ ली।
मुख्यमंत्री विजय रुपाणी कांकरिया कार्निवल का उद्गाटन सम्पन करके सीधे बैठक में भाग लेने के लिए पहुंचे थे। देर रात बैठक में, नई सरकार के गठन के लिए जिले के सामाजिक, राजनीतिक, जमीनी जुड़ाव, लोकप्रियता और प्रतिनिधित्व को ध्यान में रखा गया था। देर रात तक राजभवन को कैबिनेट मंत्रियों की सूची नहीं भेजी गई थी, लेकिन कुछ संभवित मंत्रियों को मध्यरात्रि के बाद फोन पर बताया गया था ।
कैबिनेट स्तरीय मंत्री
भूपेंद्र सिंह चुडास्मा (धोलका), गणपत बसावा (मांगरोल एसटी), कौशिक पटेल (नारनपुरा), सौरभ पटेल (बोटाद), दिलीप ठाकोर (चानस्मा), आरसी फालडू (जामनगर दक्षिण), जयदेश राडिया (जेतपुर), ईश्वर भाई परमार (बारडोली)
राज्यमंत्री
प्रदीप सिंह जडेजा (वटवा), किशोर कनानी (वरच्छा रोड), विभादरी दवे (पूर्व भावनगर), रमन लाल नानू भाई पाटकर (उमरग्राम), बच्चू भाई खबाड (देवगढ़ बारानिया), पुरुषोत्तम सोलंकी (भावनगर ग्रामीण), वासण भाई गोपाल भाई अहिर (अंजार), जयद्रथ सिंह परमार (हालोल) , परबत भाई पटेल (थराद), ईश्वर सिंह पटेल (अंकलेश्वर)