नई दिल्ली, 26 जनवरी = प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने गुरूवार को 68वें गणतंत्र दिवस के मौके पर इंडिया गेट पहुंचकर अमर जवान ज्योति पर देश के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इससे पहले तीनों सेनाओं ने प्रधानमंत्री मोदी को गाड ऑफ ऑनर दिया। प्रधानमंत्री के राजपथ पर पहुंचनेे के बाद गणतंत्र दिवस समारोह के
मुख्य अतिथि अबुधाबी के युवराज शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान और राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी भी राजपथ पर पहुंचे।
राष्ट्रपति द्वारा झंडा फहराने और तिरंगे को सलामी दी। इसके बाद राजपथ पर परेड निकलना शुरू हुई।
इस वर्ष राजपथ पर निकलने वाली परेड में पहली बार स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस ने उड़ान भरी| वहीं ‘धनुष’ तोप को भी सार्वजनिक किया गया।
इसके अलावा राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के दस्ता भी पहली बार परेड में शामिल हुआ। संयुक्त अरब अमीरात के सैन्य दस्ते ने भी भारतीय सेना के साथ राजपथ पर देशवासियों के सामने मार्च किया।