नई दिल्ली, 26 जनवरी= देशभर में आज 68वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई।’ प्रधानमंत्री ने अमर जवान ज्योति पहुंचकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने गुरुवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर देशवासियों को बधाई देते हुए कहा, ‘गणतंत्र को कमजोर करने वालों के खिलाफ एकजुट होने की जरूरत है।‘
गणतंत्र दिवस की सभी देशवासियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। #RepublicDay greetings to everyone.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 26, 2017
सोनिया ने अपने संदेश में स्वतंत्रता सेनानियों, गणतंत्र के संस्थापकों और संविधान का मसौदा तैयार करने वाले महान पुरूषों और महिलाओं के प्रति सम्मान जताया। उन्होंने उम्मीद जताई कि प्रत्येक भारतीय इन मूल्यों की रक्षा करेगा और गणतंत्र को कमजोर करने वालों के खिलाफ एकजुट होगा।
गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ‘देश के सभी नागरिकों को गणतंत्र दिवस की बधाई। हमें देश को तानाशाही ताकतों से बचाने की जरूरत है।‘
सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएँ। हिट्लर शाही ताक़तों से इस गणतंत्र को बचाना होगा।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 26, 2017
केजरीवाल ने आप सरकार की फीडबैक इकाई से संबंधित फाइलों को जब्त करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधाते हुए कहा कि ‘गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले मोदी जी ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को भेजकर दिल्ली सरकार की फीडबैक इकाई से संबंधित सभी फाइलों को जब्त करा लिया।’
गणतंत्र दिवस के एक दिन पहले, कल मोदी जी ने CBI भेज कर दिल्ली सरकार के फ़ीड्बैक यूनिट की सारी फ़ाइल ज़ब्त कर लीं।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 26, 2017
केजरीवाल शरद पवार को पद्म विभूषण देने पर भी मोदी पर बरसे .
शरद पवार को पद्म विभूषण देने की हिम्मत दिखाने के लिए मोदी जी को भारत रत्न मिलना चाहिए https://t.co/z1417VKBcB
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 26, 2017