पटना, 30 दिसम्बर = भरत के उत्तरी भागों में ठंड और घने कोहरे का असर देखने को मिल रहा है। एक तरफ जहां हवाई यात्रा करने वाले परेशान हैं| वहीं कोहरे ने ट्रेन की रफ्तार पर भी लगाम लगा दी है। कोहरे की वजह से राजधानी पटना होकर देश के विभिन्न स्थानों पर जाने वाली ट्रेने विलंब से चल रही हैं। कुछ तो 14 से 16 घंटे में पूरी होने वाली यात्रा 35 से 40 घंटे में भी पूरी नहीं हो रही है। जिन ट्रेनों को राजधानी पटना 29 दिसम्बर को पहुंचना था वे शुक्रवार तीस दिसम्बर तक पटना नहीं पहुंची हैं।
लेट ट्रेन उनमें 29 दिसम्बर को आने वाली 12310 पटना राजधानी एक्स. 29 घंटे लेट, 29 दिसम्बर को आने वाली 12356 अर्चना एक्स.20 घंटे लेट, 29 दिसम्बर को आने वाली 12394 संपूर्ण क्रांति 38 घंटे लेट, 29 दिसम्बर को आने वाली 12304 पूर्वा एक्स. 31 घंटे लेट, 29 दिसम्बर को आने वाली 13006 पंजाब मेल 17 घंटे लेट, 29 दिसम्बर को जाने वाली 12367 बिक्रमशिला 8 घंटे लेट, 29 दिसम्बर को आने वाली 13240 मथुरा-पटना 26 घंटे लेट, 30 दिसम्बर को जाने वाली 13239 पटना-मथुरा रद्द, 30 दिसम्बर को 13134 अपर इंडिया रद्द, 30 दिसम्बर को 12393 संपूर्ण क्रांति रद्द, 15484 महानंदा एक्स. 18 घंटे लेट, 12368 बिक्रमशिला एक्स. 12 घंटे लेट और 12392 श्रमजीवी एक्स. 12 घंटे लेट चल रही है।
कानपुर में इंदौर पटना एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद से ही रेल प्रशासन की तरफ से गाड़ियों के परिचालन के लिये कई तरह के हिदायत जारी की गयी थी। पूर्व मध्य रेलवे (पूमरे) के मुख्य पीआरओ अरविन्द रजक ने बताया कि ठंड के समय पटरियों के सिकुड़ने की वजह से पटरी क्रैक भी हो सकती है| रात और कोहरे के वक्त सभी ट्रेनों को कम गति से चलाने के निर्देश भी दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि उनकी पहली प्राथमिकता यात्रियों की सुरक्षा है इसके लिए भले ही ट्रेन विलम्ब से अपने गंतव्य स्थान पहुंचे। प्रकृति के इस प्रकोप की वजह से यात्रियों की सुरक्षा के लिए हर सम्भव पहल की जा रही है।