Home Sliderखबरेदेशनई दिल्ली

कोटा में चम्बल नदी पर बना 6 लेन का केबल पुल प्रधानमंत्री ने जनता को किया समर्पित

उदयपुर, 29 अगस्त : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि केन्द्र सरकार विकास कार्यों को समय पर पूरा करने के लिए संकल्पबद्ध है। प्रधानमंत्री आज उदयपुर में आयोजित एक समारोह में बोल रहे थे। समारोह में मोदी ने राजस्थान में 15100 करोड़ रुपये की राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। इनमें से 5610 करोड़ रुपये की लागत से बनी 12 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाएं जनता को समर्पित की गई । साथ ही 9490 करोड़ रुपये की 11 परियोजनाओं का भूमि पूजन किया गया। 

इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि राजस्थान में कई वर्षों से लंबित परियोजनाओं को सरकार पूरा करने में कामयाब रही है। विकास में आधारभूत ढांचे की भूमिका पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि इन सड़क परियोजनाओं से किसानों का फायदा होगा। राज्य में पर्यटन का विकास होगा और स्थानीय लोगों के लिए विकास के अवसर खुलेंगे। उन्होंने कहा कि यह राष्ट्रीय राजमार्ग न फिर राजस्थान में सड़क संपर्क को मजबूत करेंगे। बल्कि इससे राज्य में विकास के द्वार खुलेंगे। 

आज जिन परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया उनमें कोटा में चम्बल नदी पर बना 6 लेन का केबल पुल शामिल है। 278 करोड़ रुपये की लागत से बने इस पुल के शुरू होने के साथ ही पूर्व-पश्चिम गलियारे का कार्य पूरा हो गया है। इस पुल का निर्माण कार्य 2006 से अटका हुआ था। अब पुल के शुरू हो जाने से भारी वाहनों को कोटा शहर में नहीं जाना पड़ेगा। जिससे यातायात सुगम होगा और प्रदूषण भी कम होगा। इस पुल के डिजाइन के कारण वन्य जीवों को भी किसी तरह की परेशानी नहीं होगी ।

आज जिन अन्य परियोजनाओं का शुभारंभ किया गया है वे हैं :- राष्ट्रीय राजमार्ग-8 पर 1129 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित घुमती चैराहा-उदयपुर 4 लेन सड़क, राष्ट्रीय राजमार्ग-758 पर 1360 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित राजसमंद-भीलवाड़ा 4 लेन सड़क, राष्ट्रीय राजमार्ग-65 पर 301 करोड़ रुपये की लागत से नेतणा गांव तक बना नागौर बाईपास तथा 381 करोड़ रुपये की लागत की 48 सड़क सुरक्षा परियोजनाएं।

प्रधानमंत्री ने समारोह में जिन 11 परियोजनाओं का भूमि पूजन किया वे हैं :-राष्ट्रीय राजमार्ग-112 पर बिलाड़ा-जोधपुर खंड पर 4 लेन सड़क (1249 करोड़), राष्ट्रीय राजमार्ग-79ए पर किशनगढ़-गुलाबपुरा खंड पर 6 लेन सड़क (1184 करोड़), राष्ट्रीय राजमार्ग-79 पर गुलाबपुरा-चित्तौडगढ़ खंड पर 6 लेन सड़क (1378 करोड़), राष्ट्रीय राजमार्ग-76 पर चित्तौडगढ़-उदयपुर खंड पर 6 लेन सड़क (2230 करोड़), राष्ट्रीय राजमार्ग-8 पर नए उदयपुर बाईपास पर 6 लेन सड़क (726 करोड़), राष्ट्रीय राजमार्ग-8 पर उदयपुर-गुजरात सीमा तक 6 लेन सड़क (1616 करोड़), जयपुर रिंग रोड (1668) करोड़, राष्ट्रीय राजमार्ग-325 -पी 2 पर बालोतरा-सांडेराव खंड पर 2 लेन सड़क (178 करोड़), राष्ट्रीय राजमार्ग-325 -पी 3 पर बालोतरा-सांडेराव खंड पर 2 लेन सड़क (164 करोड़), राष्ट्रीय राजमार्ग-12 – पर झालावाड़ शहर में 4 लेन सीसी सड़क (80 करोड़) तथा राष्ट्रीय राजमार्ग-709 – पर सार्दुलपुर रेलवे स्टेशन के नजदीक 2 लेन रेलवे ओवरब्रिज(24 करोड़)।

इससे पहले उदयपुर पहुचने पर राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह और मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया। समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री की दूरदर्शिता के अनुरूप नये भारत के निर्माण के लिए राजस्थान अपने हिस्से का पूरा योगदान कर रहा है। सबका साथ सबका विकास को अपना मूल मंत्र मानकर राजस्थान सरकार शिक्षा, डिजीटल इंडिया, मेक इन इंडिया और स्वच्छ भारत मिशन को गंभीरता से लागू कर रही है। 

इस अवसर पर केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार विकास और सुषासन के माध्यम से देश को एक करने में जुटी हुई है। 

समारोह को संबोधित करते हुए केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि पिछले 3 सालों में देश ने अभूतपूर्व तरक्की की है। उन्होंने कहा कि विकास की इस रफ्तार को बनाए रखने के लिए सबको मिल जुलकर कार्य करना होगा। 

Related Articles

Back to top button
Close