केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान : साल में अब एक बार ही होंगे NEET के Exam , जानें खास बातें
नई दिल्ली (22 अगस्त): केंद्र सरकार ने NEET की परीक्षा को लेकर बड़ा ऐलान किया है। सरकार ने साफ किया है कि NEET की परीक्षा साल में दो बार नहीं एक बार ही होगी। मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुरोध के बाद साल में दो बार परीक्षा कराने के प्रस्ताव को वापस ले लिया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA की ओर से जारी परीक्षा कार्यक्रम में यह जानकारी दी है। आपको बात दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने मानव संसाधन विकास मंत्रालय से अनुरोध किया था कि पिछले साल जिस पैटर्न पर नीट की परीक्षा हुई थी, उसी पैटर्न पर इस साल भी परीक्षा हो। इसे स्वीकार करते हुए इस साल भी नीट की एकल परीक्षा पेन-पेपर पद्धति में आयोजित करने का फैसला किया गया है। परीक्षा उन्हीं भाषाओं में कराई जाएग जिनमें यह पिछले वर्ष आयोजित हुई थी।
केजरीवाल को हफ्तेभर में ही लगा दूसरा झटका , आशीष खेतान ने पार्टी से दिया इस्तीफा
स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि एक साल में दो बार परीक्षा करने का प्रस्ताव अच्छा है, लेकिन नीट अभी नई परीक्षा व्यवस्था है। ऐसे में इसमें अभी बदलाव करना ठीक नहीं होगा। एक बार यह पूरी तरह से स्थापित हो जाए, फिर साल में दो बार परीक्षा आयोजित करने के बारे में फैसला किया जाएगा। नीट के अलावा अन्य परीक्षाएं यूजीसी-नेट, जेईई, सीमैट और जीपैट कंप्यूटर के जरिए आयोजित की जाएंगी। एनटीए ने इन परीक्षाओं का कार्यक्रम भी जारी कर दिया है।
कौन सी परीक्षा कब…
परीक्षा का नाम पंजीकरण परीक्षा रिजल्ट
यूजीसी नेट 1 से 30 सितंबर 2018 9 से 23 दिसंबर 2018 10 जनवरी 2019
जेईई मेन 1 1 से 30 सितंबर 2018 6 से 20 जनवरी 2019 31 जनवरी 2019
जेईई मेन 2 8 फरवरी से 7 मार्च 2019 6 से 20 अप्रैल 2019 30 अप्रैल 2019
सीमैट-जीपैट 1 से 30 नवंबर 2018 28 जनवरी 2019 10 फरवरी 2019
नीट-यूजी 1 से 30 नवंबर 2018 5 मई 2019 5 जून 2019