उत्तर प्रदेशखबरेराज्य

कृषि भवन के दूसरे तल पर लगी आग, फर्नीचर जले

लखनऊ, 14 सितम्बर : हजरतगंज थाना क्षेत्र में एमएमएम मार्ग पर स्थित कृषि भवन के दूसरे तल पर गुरुवार की सुबह आठ बजे आग लग गई। सूचना पर पहुंचे फायर सर्विस के कर्मचारियों ने करीब एक घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया है। 

कृषि भवन के दूसरे तल पर कमरा नम्बर 119 में बैठने वाले प्रशासनिक अधिकारी गोविन्द कुमार तिवारी के कक्ष में लगे पंखे में शार्ट सर्किट होने के कारण आग लग गई। कक्ष में धुआं भरने से लोगों को जैसे ही इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने फायर सर्विस स्टेशन हजरतगंज को सूचना दी। आग लगने की सूचना पर मौके पर दो दमकल वाहन पहुंचे और उन्होंने आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। करीब एक घंटे के भीतर आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया। 

कृषि भवन में आग लगने की घटना पर निदेशक ने तत्काल जांच के आदेश दे दिए हैं। आग लगने की घटना में किसी फाइल के जलने की पुष्टि नही हुर्इ है। कृषि भवन के सुरक्षाकर्मियों की मानें तो आग लगने से केवल फर्नीचर और इलेक्ट्रॉनिक तार ही जले हैं। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। 

Related Articles

Back to top button
Close