Rajasthan.जयपुर, 17 मार्च = जयपुर कुलिश स्मृतिवन वन में गुरुवार रात एक बार फिर से पैंथर की हलचल देखी गई। वन विभाग के अधिकारीयों का कहना है कि पैंथर के पग मार्क से ऐसा प्रतित हो हो रहा है कि पैंथर शिकार के लिए नील गाय के पीछे दौंड लगाई हो।
गौरतलब है कि 06 मार्च को जेएलएन मार्ग पर पैंथर दिखाई दिया था। इसके बाद ये पैंथर कुलिश स्मृति वन में लापता हो गया। वन विभाग के अफसरों ने वन को आनन- फानन में बंद कर दिया था।
तब से विभाग की टीम सर्च अभियान में लगी हुई थी। शुक्रवार को पैंथर नहीं मिलने के बाद भी कुलिश वन को वापस खोल दिया गया, लेकिन फिर सें शुक्रवार की रात ही पैंथर के पगमार्क दिखई दिए।