खबरेमहाराष्ट्रमुंबईराज्य

किला बेचने का बैनर लगने से सिंधुदुर्ग में तनाव, तीन गिरफ्तार

मुंबई, 10 मई = सिंधुदुर्ग जिले के मालवण में किला बिकने का बैनर लगने के बाद स्थानीय नागरिकों में नाराजगी देखी जा रही है। इससे सिंधुदुर्ग में तनाव व्याप्त है, इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही मालवण बंद का आयोजन किए जाने से छुट्टी में घूमने आए पर्यटकों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

गौरतलब है कि सिंधुदुर्ग में किला बेेचने का बैनर लगाया गया है। इस बैनर को देखकर स्थानीय रहवासियों में जहां नाराजगी देखी जा रही है, वहीं तनाव का माहौल बना हुआ है। किला बेचने का बैनर देखकर मालवण को बंद करने का ऐलान किया गया है। क्षेत्र में तनाव को देखते हुए पुलिस ने राजाराम कानसे, सुमित कवटकर और प्रसाद कवटकर को गिरफ्तार कर लिया है।

पाकिस्तान : 4 कट्टर आतंकवादियों को फांसी

मामले का चौथा आरोपी नितिन शिर्सेकर फरार हो चुका है। इसी बीच मालवण को बंद करने का ऐलान किए जाने के बाद इस बंद में व्यवसायियों के भी हिस्सा लेने की बात कही जा रही है। बताया जाता है कि छुट्टी के दौरान अनेक लोगों के पर्यटक के रूप में आने से यह क्षेत्र गुलजार रहता है, बंद के आयोजन से पर्यटकों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

Related Articles

Back to top button
Close