बिश्केक, 07 अक्टूबर (हि.स.) किर्गिस्तान के उप प्रधानमंत्री तेमिर झुमाकादिरोव की शनिवार को बिश्केक-कारा-बाल्टा राजमार्ग पर स्दावोये के पास उनकी कार एक ट्रक से हुई टक्कर में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना स्थानीय समयानुसार सुबह 7.30 बजे हुई। यह जानकारी शनिवार को किर्गिस्तान की स्टेट प्रेस सर्विस ने दी ।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, झुमाकादिरोव और उनके सहायक एक टोयोटा लैंड क्रूजर में यात्रा कर रहे थे। कार के चालक और सहायक भी दुर्घटना में मारे गए। वहीं ट्रक ड्राइवर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गौरतलब हो कि 38 वर्षीय तेमिर झुमाकादिरोव को अगस्त 2017 में उप प्रधान मंत्री नियुक्त किया गया था। इससे पहले वह राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सचिव थे।