खबरेस्पोर्ट्स

किंग्स इलेवन से हिसाब बराबर करने उतरेगा सनराइजर्स

हैदराबाद (ईएमएस)। आईपीएल 11 में गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद की टीम किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ में मिली हार का हिसाब बराबर करने के इरादे से उतरेगी। लगातार दो हार के बाद सनराइजर्स ने मुंबई के खिलाफ सिर्फ 118 रन के स्कोर का अच्छा बचाव किया। सनराइजर्स की टीम संतुलित है जिसमें कप्तान केन विलियमसन अबतक 259 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर हैं। सिद्धार्थ कौल टूर्नामेंट में अब तक नौ विकेट हासिल कर चुके हैं। मोहाली में दोनों टीमों के बीच पहले चरण के मैच में किंग्स इलेवन पंजाब ने 15 रन से जीत दर्ज की थी। सनराइजर्स को उम्मीद है कि किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच में कोहनी में चोट लगने के बाद वापसी करते हुए सस्ते में आउट हुए शिखर धवन लय हासिल करने में सफल रहेंगे।

मोहाली में हुए उस मैच में क्रिस गेल ने सिर्फ 63 गेंद में 104 रन की तूफानी पारी खेली थी। वेस्टइंडीज का यह बल्लेबाज मौजूदा सत्र में बेहतरीन फार्म में है और एक शतक तथा दो अर्धशतक लगा चुका है। गेल हालांकि चोट के कारण दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ पिछले मैच में नहीं खेल पाए थे और पंजाब की टीम को उम्मीद है कि कल वह अंतिम एकादश में जगह बनाएंगे। गेल के सलामी जोड़ीदार लोकेश राहुल दो अर्धशतक सहित 236 रन बनाकर अच्छी फार्म में हैं। पंजाब की नजरें एक बार फिर इस जोड़ी से तूफानी शुरुआत मिलने पर टिकी हैं जबकि हैदराबाद की टीम इन दोनों को सस्ते में पवेलियन भेजना चाहेगी। भुवनेश्वर की गैरमौजूदगी में कौल और बासिल थंपी आक्रमण की शुरुआत करेंगे जबकि बीच के ओवरों में राशिद, साकिब अल हसन और मोहम्मद नबी कैसी गेंदबाजी करते हैं उससे भी परिणाम तय होने में सहायता मिलेगी।

Related Articles

Back to top button
Close