खबरेमहाराष्ट्रमुंबई

काफी दिक्कतों के बाद बुझी मानखुर्द की आग .

मुंबई, 13 जनवरी=  मानखुर्द इलाके में गुरूवार शाम को लगी आग ने इतना विकराल रूप धारण कर लिया कि उसे बुझाने में 12 घंटे से अधिक का समय लग गया। शुक्रवार की सुबह भी यहां धुएं के बादल दिख रहे हैं। इस घटना में दो लोग झुलसकर घायल हो गए हैं, जिनका इलाज स्थानीय अस्पताल में हो रहा है। इस अग्निकांड में हुये नुकसान की जानकारी स्थानीय पुलिस एकत्र कर रही है।

पुलिस के अनुसार गुरुवार की शाम तकरीबन साढ़े छह बजे मानखुर्द में मुंबई-वाशी मार्ग पर स्थित ट्रांबे में गैस सिलेंडर विस्फोट के बाद आग लग गई थी। पास ही रसायनिक गोदाम होने की वजह से आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था। हालांकि इस घटना की जानकारी मिलते ही अग्निशमन दल के अधिकारी तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन धीरे-धीरे आग ने हाईवे पर स्थित झोपड़पट्टी को अपने कब्जे में ले लिया। उधर, स्थानीय पुलिस व अग्निशमन दल के अधिकारियों ने तत्काल आग से प्रभावित इलाकों से लोगों को हटा दिया था, लेकिन यहां मार्ग की चौड़ाई कम होने की वजह से आग बुझाने में काफी दिक्कत आई।

Related Articles

Back to top button
Close