कानपुर मेडिकल कॉलेज के आईसीयू का एसी फेल होने से चार मरीजों की मौत!
कानपुर (ईएमएस)। कानपुर मेडिकल कॉलेज के आईसीयू का एसी फेल होने से 24 घंटे में 4 मरीजों की जान चली गई। मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल का कहना है कि एसी फेल होने की वजह से मौत नहीं हुई है। आरोप है कि आईसीयू के दोनों एसी प्लांट पांच दिन से काम नहीं कर रहे थे और शिकायत के बाद भी इस पर किसी ने ध्यान नहीं दिया। जिससे मरीजों के संक्रमण का खतरा भी बढ़ गया है। दरअसल यहां आरोप है कि पिछले पांच दिन से आईसीयू के दोनों एसी प्लांट काम नहीं कर रहे थे और बार-बार शिकायत के बाद भी डॉक्टर्स और प्रिंसिपल ने ध्यान नहीं दिया, जिससे चार मरीजों ने दम तोड़ दिया। आरोप ये भी है कि एसी प्लांट की मरम्मत में लापरवाही के कारण पहले भी सर्जरी और न्यूरो सर्जरी आपरेशन थियेटर के एसी खराब हो चुके हैं।
मामला जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य तक जा चुका है, बावजूद इसके न अस्पताल के अफसर चेते और न ही प्राचार्य ने सुध ली। इससे समस्या और विकराल होकर शुक्रवार को इतने भयावह रूप में सामने आई। गर्मी और उमस बढऩे पर आईसीयू की खिड़कियां और दरवाजे खोल दिए गए। मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल नवनीत कुमार ने कहा कि बुधवार से एसी की मरम्मत हो रही थी और उन लोगों को उम्मीद थी कि ये ठीक हो जाएगा, लेकिन एसी ठीक नहीं हुआ। उसके कुछ पार्ट्स दिल्ली से आने हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या कानपुर मेडिकल कॉलेज उम्मीदों पर चल रहा है। इनके पास कोई तत्कालित व्यवस्था नहीं होती। साथ ही एसी का ऐसा कौन सा पार्ट है, जो दिल्ली में मिलेगा और कानपुर से महानगर में नहीं।