कांग्रेस नेता का दावा , सिंधिया की लोकप्रियता से डरे शिवराज !
भिण्ड, 25 अप्रैल (हि.स.)। पूर्व केन्द्रीय मंत्री सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की लोकप्रियता की घबराहट से शिवराज सिंह चौहान को अपना 10 वर्ष का शासन डाबाडोल होता दिख रहा है। इसलिए अनर्गल आरोप लगा रहे हैं।
सिंधिया पर आरोप लगाने पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए जिला कांग्रेस के महामंत्री रविन्द्र सिंह नरवरिया ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में अपने बयान में कहा है कि शिवराज सिंह, सिंधिया के बारे में अटेर उपचुनाव से ही असत्य आरोप लगा रहे हैं। उन्हें लगने लगा है कि सिंधिया ने जिस तरह अटेर विधानसभा के उपचुनाव में लगातार सभाएं लेकर प्रदेश सरकार की नाकामियों को उजागर करके शिवराज सिंह के झूठ बोलने, घोषणाओं को पूरा न करने वाला मुख्यमंत्री बताकर जन-जन के बीच में उजागर किया है।
आदिम जाति कल्याण विभाग में चतुर्थ श्रेणी पदों पर फर्जी भर्तियां
जिससे शिवराज बुरी तरह बौखला गए हैं। झूठ पर झूठ बोलकर सिंधिया की साफ, स्वच्छ, ईमानदार, सक्रिय, कर्मठ, विकास के मसीहा की छवि को खराब करने के अलावा कोई विकल्प नहीं दिख रहा है। जिसे आवाम भलीभांति समझती है। शिवराज के अब किसी भी राजनैतिक षडयंत्र में मप्र की जनता फंसने वाली नहीं है। मिशन 2018 में अटेर उपचुनाव की तरह करारा जवाब देगी।