उत्तर प्रदेशखबरेराज्य

कांग्रेस नेता अखिलेश दास का निधन

लखनऊ, 12 अप्रैल (हि.स.)। कांग्रेस कमेटी के कद्दावर नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री अखिलेश दास की हृदयगति रूकने से निधन हो गया है। सूचना मिलने पर हजारों समर्थकों का मेडिकल कॉलेज से लेकर उनके आवास तक तांता लग गया।

बुधवार को बाबू बनारसी दास विश्वविद्यालय के चेयरमैन, पूर्व केन्द्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता अखिलेश दास का मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान हृदयगति रूकने से निधन हो गया। उनके निधन की सूचना मिलते ही मेडिकल कॉलेज में बाहर उनके समर्थकों का पहुंचना शुरू हो गया और कांग्रेस सहित समस्त राजनीतिक दलों में शोकाकुल माहौल हो गया है।

मेरठ: जागरण में फेंके अंडे, सांप्रदायिक तनाव

बीते 31 जनवरी को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले अखिलेश दास ने बहुजन समाज पार्टी छोड़कर कांग्रेस का दामन थामा था। विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के प्रचार गुट में उनकी अहम भूमिका रहीं। लखनऊ शहर में शिक्षा, राजनीतिक, सामाजिक क्षेत्रों में उनकी भूमिका को याद करने वालों की संख्या लाखों में है। अखिलेश दास ने शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने के लिए बाबू बनारसी दास विश्वविद्यालय की स्थापना की रही।

Related Articles

Back to top button
Close