कमल हसन के खिलाफ दर्ज परिवाद में अधिवक्ता का बयान दर्ज
वाराणसी, 22 नवम्बर (हि.स.)। हिन्दू आतंकवाद पर जाने माने फिल्म अभिनेता कमल हासन के विवादास्पद लेख को लेकर परिवाद दाखिल करने वाले अधिवक्ता का बयान बुधवार को न्यायालय में दर्ज कराया गया। बयान दर्ज होने के बाद एसीजेएम-6 की अदालत ने अगली सुनवाई की तिथि चार दिसम्बर निर्धारित की है।
न्यायालय में शिकायत कर्ता अधिवक्ता कमलेश चंद्र त्रिपाठी का बयान दर्ज होने के बाद माना जा रहा है कि अभिनेता कमल हासन को न्यायालय में तलब किया जा सकता है।
अभिनेता के हिन्दू आतंकवाद पर लिखे गये लेख से नाराज अधिवक्ता कमलेश चंद्र त्रिपाठी ने न्यायालय में परिवाद दाखिल किया था। जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया था। अभिनेता ने एक तमिल पत्रिका में यह लेख लिखा था। जिसमें उन्होंने कहा था कि देश में हिन्दू आतंकवाद की मौजूदगी से इंकार नहीं किया जा सकता है। कमल हासन के इस लेख के आने के बाद से उनका पूरे देश में विरोध शुरू हो गया। हासन हिन्दूवादी संगठनों के निशाने पर आ गये।