कमला मिल आग प्रकरण में होटल मोजोस का मलिक युग पाठक गिरफ्तार
मुंबई, 06 जनवरी (हि.स.)। लोअर परेल में स्थित कमला मिल कंपाउंड में होटल मोजोस विस्ट्रो में लगी आग के मामले में मुंबई पुलिस ने होटल के मालिक युग पाठक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस इस मामले में दो और मालिकों को सरगर्मी से तलाश कर रही है। इस घटना में 14 लोगों की मौत हुई थी और 12 लोग घायल हुए थे।
कमला मिल अग्निकांड में एक और एफआईआर
मिली जानकारी के अनुसार लोअर परेल में कमला मिल में आग लगने के बाद पुलिस ने इस मामले को लेकर होटल मोजोस व होटल वन एबव के दो मैनेजरों को गिरफ्तार किया था और कार्रवाई जारी है। इस बीच इस मामले की जांच महानगरपालिका आयुक्त अजोय मेहता के नेतृत्व में की जा रही है। उधर यहां आग लगने की रिपोर्ट भी फायर ब्रिगेड ने दिया है। इस रिपोर्ट में यहां आग लगने का कारण हुक्का में से निकलने वाली चिंगारी को बताया गया है। हालांकि पहले यह आशंका जताई गई थी कि यहां आग शार्ट सर्किट से लगी होगी।
इसी बीच मिली जानकारी के अनुसार इस मामले की सघन जांच नाम जोशी मार्ग पुलिस कर रही है। स्थानीय पुलिस होटल वन एबव व होटल टुली के मालिकों को भी जल्द गिरफ्तार करने वाली है। इन सभी होटलमालिकों पर एमआरटीपी के तहत मामला दर्ज किया गया है।