Home Sliderखबरेजम्मूदेशनई दिल्ली

कभी पत्थरबाजी करता था आतंकी समीर टाइगर

श्रीनगर (ईएमएस)। सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर आकिब खान और समीर टाइगर को मार गिराया। इन आतंकियों में से समीर टाइगर ए डबल प्लस कैटिगरी का आतंकी था और लंबे समय से सुरक्षा बलों को उसकी तलाश थी।

सोमवार सुबह ही सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन के दौरान समीर टाइगर को घेर लिया था। 2016 में आतंकी बुरहान वानी के मुठभेड़ में मारे जाने के बाद से टाइगर घाटी में आतंकियों का पोस्टर ब्वॉय बन गया था। सुरक्षाबलों ने सोमवार को सुबह ही पुलवामा द्रबगाम में टाइगर और आकिब को घेर लिया था। पुलवामा का रहने वाला समीर टाइगर कई खूंखार आतंकी हमलों में शामिल रह चुका था। समीर ने आतंकी वसीम के जनाजे में शामिल होकर फायरिंग भी की थी।

समीर अहमद भट उर्फ समीर टाइगर को 24 मार्च, 2016 को पत्थरबाजी के आरोप में अरेस्ट किया गया था। इसके बाद 29 मार्च को उसे छोड़ दिया गया था। लेकिन वह जेल से निकला और आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के चंगुल में जा फंसा। सात मई, 2016 को वह हिजबुल से जुड़ गया था। पिछले कुछ महीनों से वह कश्मीर में आतंकवाद का नया पोस्टर ब्वॉय बन गया था।

Related Articles

Back to top button
Close