नई दिल्ली, 28 सितम्बर (हि.स.) । भारत की ए पुरूष और महिला हॉकी टीमें शुक्रवार को पर्थ में आयोजित ऑस्ट्रेलियाई हॉकी लीग में अपने अभियान की शुरूआत करेंगी। विकास दहिया के नेतृत्व वाली पुरूष टीम का सामना पूल बी में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया से होगा। वहीं, प्रीती दुबे के नेतृत्व वाली महिला टीम अपने शुरुआती मैच में विक्टोरिया से भिड़ेगी।
रविवार को पर्थ पहुंचने के बाद भारतीय पुरूष और महिला टीमों ने दो अभ्यास मैच खेले। भारतीय पुरूष टीम ने विक्टोरिया और क्वींसलैंड के खिलाफ मैच खेला। जिसमें उन्होंने विक्टोरिया से 2-2 से और क्वींसलैंड से गोल रहित ड्रा खेला। पहले अभ्यास मैच में भारत के लिए अफान यूसुफ और अमित रोहिदास ने गोल किया।
दूसरी तरफ, महिला टीम ने पने पहले अभ्यास मैच में न्यू साउथ वेल्स से गोल रहित ड्रा खेला और ऑस्ट्रेलियाई कैपिटल टेरिटरी के खिलाफ दूसरे अभ्यास मैच में 1-0 से हार का सामना करना पड़ा।