एसएससी परीक्षा में गड़बड़ी की जांच पर केंद्र सरकार को नोटिस
नई दिल्ली, 12 मार्च (हि.स.)। स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (एसएससी ) की परीक्षा में गड़बड़ी की सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में सीबीआई जांच की मांग करने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया है। सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता को निर्देश दिया है कि वो केंद्र सरकार को याचिका की प्रति उपलब्ध कराएं। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार के वकील को 19 मार्च को कोर्ट में उपस्थित रने का निर्देश दिया और जांच संबंधी स्टेटस रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है।
पिछले 5 मार्च को सुप्रीम कोर्ट इस याचिका पर सुनवाई को तैयार हो गया था। याचिका वकील मनोहर लाल शर्मा ने दायर की है।
पिछले 27 फरवरी से सैकड़ों छात्र एसएससी के मुख्यालय के सामने प्रर्दशन कर रहे हैं। ये छात्र एसएससी सीजीएल 2017 के प्रश्न पत्र लीक होने का आरोप लगाते हुए सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे। छात्रों के आंदोलन के बाद एसएससी ने सीबीआई जांच कराने पर सहमति जताई थी।