नई दिल्ली, 06 फरवरी (हि.स.) । भारतीय महिला टीम ने मंगलवार को एशिया बैडमिंटन टीम चैंपियनशिप में अपने अभियान की विजयी शुरूआत करते हुए हांगकांग को 3-2 से हरा दिया।
मैच के पहले एकल मुकाबले में सिंधु ने हांगकांग की यिप पुई यिन को सीधे सेटो में 21-12 21-18 से हराया। हालांकि युगल मुकाबले में हांगकांग की एनज विंग युंग और युंग एनगा टिंग की जोड़ी ने अश्विनी पोनप्पा और प्राजक्ता सावंत की जोड़ी को 52 मिनट तक चले मुकाबले में 20-22, 22-20, 21-10 से मात दी और हांगकांग को 1-1 की बराबरी दिला दी।
इसके बाद दूसरे एकल में भारतीय युवा श्री कृष्णा प्रिया कुदारावली च्युंग यिंग मेई ने 19 -21, 21-18, 20-22 से हराकर हांगकांग को 2-1 से आगे कर दिया। सिंधु ने इसके बाद सिक्की के साथ मिलकर एनजी टीज याउ और युन यिन यिंग को 21-15, 15-21, 21-14 से हराकर भारत को 2-2 से बराबरी दिलाई।
इसके बाद तीसरे एकल में रुतविका शिवानी गाडे ने युंग सम यी को 16-21, 21-16, 21-13 से हराकर भारत को 3-2 से जीत दिला दी। भारतीय टीम अब गुरुवार को जापान से भिड़ेगी।