नई दिल्ली, 24 जनवरी= दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट की स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने मंगलवार को पांचवीं बार एयरसेल-मैक्सिस डील मामले पर दयानिधि मारन समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ आरोप तय करने पर फैसला टाल दिया । अब 2 फरवरी को आदेश जारी किया जाएगा । इसके पहले कोर्ट ने 18 जनवरी को फैसला आज के लिए टाला था ।
आपको बता दें कि सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने मलेशिया के नागरिक अनंत कृष्णन को इस मामले में पिछले साल सितंबर में वारंट जारी किया था ।
ये हैं पूरा मामला….
ये यूपीए वन के समय 2004 से 2007 के दौरान संचार मंत्री रहे दयानिधि मारन द्वारा की गई गड़बड़ियों से संबंधित मामला है । मारन पर आरोप है कि उन्होंने एयरसेल लिमिटेड को जरूरी मंजूरी देने में जानबूझकर देरी की और इसके पूर्व मालिक सी शिवाशंकरन को जबरन अपनी कंपनी मलेशिया की मैक्सिस कंपनी कम्युनिकेशन को बेचने का दबाव डाला । इसके बदले में कृष्णन के ग्रुप वाली कंपनी ने मारन के भाई कलानिधि मारन की कंपनी सन ग्रुप में करीब सवा छह सौ करोड़ रुपये का निवेश किया । आरोप है कि जैसे ही शिवाशंकरन ने अपनी हिस्सेदारी बेची उसके बाद एयरसेल को तुरंत सभी जरूरी मंजूरियां सरकार से मिल गईं ।