उत्तर प्रदेशखबरेराज्य

एटीएस करेगी चित्रकूट रेलकांड की जांच : आनन्द कुमार

लखनऊ, 24 नवम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश कानून व्यवस्था एडीजी आनन्द कुमार ने चित्रकूट में हुए वास्को डी गामा एक्सप्रेस डीरेल मामले की जांच कानपुर एटीएस टीम को सौंपी है। इसके अलावा मामले को गंभीरता से देखते हुए डीजीपी मुख्यालय अपनी नजर बनाये हुए है और पल-पल की खबर अधिकारियों से ले रही हैं। 

नॉर्थ सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ गौरव कृष्ण बंसल के मुताबिक, चित्रकूट के पास मानिकपुर में वास्कोडिगामा एक्सप्रेस शुक्रवार तड़के दुर्घटनाग्रस्त हो गई। ट्रेन के 13 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हुई, जबकि 10 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। इनमें सात की हालत गंभीर है।

यूपी : चित्रकूट में वास्कोडिगामा एक्सप्रेस के 13 डिब्बे पटरी से उतरे, तीन की मौत

इस हादसे को दुःखद बताते हुए केन्द्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने आर्थिक सहायता देने की घोषणा करते हुए विभागीय जांच के आदेश दिये। वहीं उत्तर प्रदेश कानून व्यवस्था एडीजी लॉ एण्ड आर्डर ने इस मामले को लेकर कानपुर की एटीएस टीम को लगाया था। सूत्रों की माने तो इस रेलकांड में किसी गतिविधि होने की आशंका जताई गई है, फिलहाल जांच की जा रही है जल्द ही स्पष्ट कर हो जायेगा। 

Related Articles

Back to top button
Close