एचडीएफसी बैंक मार्केट से जुटाएगा 24 हजार करोड़, बोर्ड ने दी मंजूरी
मुंबई, 20 दिसंबर (हि.स.)। निजी फाइनेंस कंपनी एचडीएफसी के बोर्ड ने बाजार से 24 हजार करोड़ रुपए के फंड को जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। एचडीएफसी बैंक की ओर से कहा गया कि बोर्ड ने प्रवर्तक एचडीएफसी को शेयरों के तरजीही इश्यू के माध्यम से 24,000 करोड़ रुपए के अतिरिक्त शेयर जारी करेगा। एचडीएफसी बैंक ने बाजार नियामक बीएसई को भेजी गई रिपोर्ट में कहा कि बैंक के निदेशक मंडल ने 20 दिसंबर 2017 को आयोजित अपनी बैठक में 24000 करोड़ रुपए तक की धनराशि को जुटाने की मंजूरी दी है।
कंपनी ने कहा है कि इक्विटी शेयर जारी करने के साथ ही मार्केट से कुल 8,500 करोड़ रुपए तक की रकम जुटाए जाएंगे। इस रकम से हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन (एचडीएफसी) के बुनियादी ढांचे को मजबूती मिलेगी और एचडीएफसी बैंक में होल्डिंग को कायम रखने के साथ-साथ स्ट्रेस्ड एसेट्स और हेल्थ इंश्योरेंस में कदम बढ़ाने के लिए भी इस रकम का उपयोग हो सकेगा। इसके अलावा एक योग्य संस्थागत नियुक्ति (क्यूआईपी) / अमेरिकी डिपॉजिटरी रसीद (एडीआर) / ग्लोबल डिपॉजिटरी रसीद (जीडीआर) के तहत शेयरों, परिवर्तनीय प्रतिभूतियों, डिपॉजिटरी रसीद जारी कर शेष रकम जुटाने की कोशिश की जाएगी। एचडीएफसी बैंक अपने शेयरधारकों की मंजूरी के लिए 19 जनवरी 2018 को आयोजित होनेवाली जनरल मीटिंग में इस प्रस्ताव को रखेगा और उनका अनुमोदन मांगेगा।