उत्तर प्रदेशखबरेदेश

उ.प्र. में चारो प्रमुख दलों का सरकार बनाने का दावा

नयी दिल्ली, 04 जनवरी =  उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही चारों प्रमुख राजनीतिक दल भाजपा,कांग्रेस,सपा और बसपा ताल ठोंक कर कह रहे हैं कि वह चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार हैं और सत्ता पर काबिज होने के लिए कोई कसर नही छोड़ेंगें। प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों के लिए आगामी 11 फरवरी से 08 मार्च तक सात चरणों में चुनाव होगा। चारो दलों का दावा है कि प्रदेश में उनकी पार्टी की ही सरकार बनेगी।

भाजपा के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने चुनाव घोषणा का स्वागत करते हुए कहा कि उनकी पार्टी सुशासन और विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़कर सरकार बनाएगी उनका दावा है कि उनकी पार्टी को प्रदेश के मतदाताओं का समर्थन प्राप्त है।

कांग्रेस की मुख्यमंत्री पद की दावेदार शीला दीक्षित ने कहा कि अब हमारी पार्टी चुनाव में अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए समयबद्ध रणनीति बनाकर काम करेगी। चुनाव राजनीति दलों के लिए चुनौती होता है और हम इस चुनौती को स्वीकारते हुए कार्यक्रम बनाकर काम करेगें।

आगे पढ़े : उत्तर प्रदेश समेत 5 राज्यो में चुनाव तारीख घोषित

प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी दो फाड़ होने के कगार पर हैं पर उसके दोनों धड़े मुलायम गुट और अखिलेश गुट पुन: सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं।

बसपा नेता सुधीन्द्र भदोरिया का कहना कि प्रदेश की जनता को सम्प्रदायिक एवं आपराधिक शक्तियों से निजात पाने का स्वर्णिम अवसर प्राप्त हुआ है जब ये प्रदेश में शान्ति और विकास लाने के लिए सुश्री मायावती को नेतृत्व सौंप सकते हैं।

Related Articles

Back to top button
Close