उपराष्ट्रपति चुनावः नायडू ने किया नामांकन, पीएम मोदी ने दी बधाई
नई दिल्ली, 18 जुलाई : उपराष्ट्रपति चुनाव में राजग के उम्मीदवार एम. वेकैया नायडू ने मंगलवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। उन्होंने संसद भवन स्थित निर्वाचन कार्यालय में अपना नामांकन पत्र भरा। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, सुषमा स्वराज, अरूण जेटली, लोजपा अध्यक्ष रामविलास पासवान, अन्नाद्रमुक नेता एम. थंबीदुरई, रामदास अटावले, तेदेपा, टीआरएस, वाईएसआऱ कांग्रेस के नेता मौजूद रहे।
नायडू के नामांकन पत्र स्वीकार करने के बाद निर्वाचन अधिकारी ने उनको बधाई दी। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह , सुषमा स्वराज समेत मौजूद सभी नेताओं ने नायडू को बधाई दी।
नायडू ने अपना नामांकन पत्र दो सेट में भरा। पहले सेट में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी प्रस्तावक और गृहमंत्री राजनाथ सिंह अनुमोदक रहे जबकि दूसरे सेट में वित्त मंत्री अरूण जेटली ने नायडू के नाम का प्रस्ताव किया और सुषमा स्वराज ने उनके नाम का अनुमोदन किया।