उत्तराखण्ड के CM मिले योगी से, परिसंपत्ति के बंटवारे पर बातचीत की संभावना.
लखनऊ, 10 अप्रैल (हि.स.)। उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सोमवार को राजधानी लखनऊ पहुंचे। इस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है। मुलाकात में उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में चल रहे परिसंपत्ति के बंटवारे समेत कई अहम मुद्दों पर बातचीत करने की संभावना जताई गई है।
यदि दोनों नेताओं के बीच सहमति बनी तो उत्तराखंड को करीब 4200 करोड़ रुपए की संपत्ति मिल सकती है। इसमें परिवहन, नहरें सहित कई गेस्ट हाउस भी शामिल हैं। इस मीटिंग में मामले के सॉल्यूशन पर विचार करने के लिए दोनों राज्यों के सीएम के साथ अफसर भी मौजूद हैं।
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भाजपा सरकार बनने के बाद दोनों के बीच पिछले 16 साल से लंबित पड़े परिसंपत्तियों के पूर्ण बंटवारे के मुद्दे को सुलझने की नई आस जगी है। दोनों राज्यों के बीच लगभग एक दर्जन विभागों में परिसंपत्तियों के बंटवारे को लेकर विवाद है और पिछले सोलह सालों में दोनों राज्य एक राय नहीं बना पाए।
शराब के ठेको ने उड़ाई कानून व्यवस्था की नींद !
गौरतलब हो कि पद संभालने के बाद दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री पहली बार औपचारिक बैठक की है।