उत्तराखंडखबरेराज्य

उत्तराखंड : 48 घंटे में भारी बारिश होने की चेतावनी

देहरादून, 19 अगस्त : उत्तराखंड की राजधानी देहरादून सहित पूरे प्रदेश में मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। जिसे ध्यान में रखते हुए प्रशासन सतर्क है। 

राजधानी देहरादून सहित कई जिलों में शनिवार सुबह देहरादून, मसूरी, हरिद्वार,रुद्रप्रयाग के साथ ही कुमाऊं मंडल में नैनीताल, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ में झमाझम बारिश हुई। हालांकि राज्य में बारिश का दौर शुक्रवार देर रात से शुरू हो गया है। साथ ही नदी व नाले बारिश के कारण एक बार फिर उफान पर हो गए हैं। 

मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आने वाले 24 घंटों में यानि पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल, टिहरी और पौड़ी गढ़वाल के अलावा देहरादून जिले में भी कहीं-कहीं भारी वर्षा की आशंका है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. विक्रम सिंह के बताया कि नदी किनारे रह रहे लोगों को अलर्ट कर दिया गया है। वहीं, मौसम विभाग के अलर्ट को देखते पूरे राज्य में प्रशासन सतर्क है। 

Related Articles

Back to top button
Close