इस राज्य में टैक्स फ्री हुई ‘बेगम जान’
मुंबई, 10 अप्रैल = इस शुक्रवार को रिलीज होने जा रही विद्या बालन की फिल्म ‘बेगम जान’ को रिलीज से पहले ही झारखंड में टैक्स फ्री करने की घोषणा कर दी गई है। फिल्म के प्रमोशन के लिए महेश भट्ट के साथ पंहुची विद्या बालन ने राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास से मुलाकात की, जिसके बाद ये सरकारी घोषणा की गई।
ब्रिटिश राज के भारत में कोलकाता के एक कोठे को लेकर बनी इस फिल्म को लेकर उम्मीद की जा रही है कि बंगाल में भी इसे टैक्स फ्री कर दिया जाएगा। बंगाल और महाराष्ट्र सरकारों को महेश भट्ट की ओर से टैक्स फ्री करने की मांग का पत्र लिखा गया है। विद्या बालन ने इस फिल्म में कोठे की मालकिन की भूमिका निभाई है और राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त श्मुरीजीत मुखर्जी इसके निर्देशक हैं।
बेगम जान का निर्माण महेश भट्ट और उनके भाई मुकेश भट्ट की कंपनी विशेष फिल्म्स ने किया है। विद्या बालन इससे पहले भट्ट की कंपनी में फिल्म हमारी अधूरी कहानी में काम कर चुकी हैं, जिसमें उनके साथ इमरान हाश्मी की जोड़ी थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ये सफल नहीं रही थी।