खबरेस्पोर्ट्स

इस मामले में स्मिथ ने सचिन को छोड़ा पीछे , बनाया रिकॉर्ड

ब्रिसबेन, 25 नवम्बर: इंग्लैंड के खिलाफ एशेज श्रृंखला के पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने अपने कैरियर का 21वां शतक लगाते हुए सबसे तेज 21 शतक लगाने के मामले में भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है। 

स्मिथ ने 105 पारियों में 21 शतक लगाए, जबकि सचिन ने 110 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी। इस सूची में ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमेन शीर्ष पर काबिज हैं। ब्रैडमेन ने 56 पारियों में 21 शतक लगाए थे, जबकि भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर दूसरे नंबर पर हैं। गावस्कर ने 98 पारियों में 21 शतक लगाए हैं। 

नागपुर टेस्ट : पुजारा-विजय के शतकों की बदौलत भारत मजबूत स्थिति में

उल्लेखनीय है कि स्मिथ ने 326 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 141 रनों की पारी खेली, जिसकी बदौलत ऑस्ट्रेलियाई टीम 26 रनों की बढ़त हासिल करने में सफल रही।  (हि.स.)। 

Related Articles

Back to top button
Close