खबरेस्पोर्ट्स

अश्विन, जडेजा से हमारी तुलना नहीं करें :चहल

नई दिल्ली (ईएमएस)। युवा लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल का कहना है कि स्पिन जोड़ी रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा से उनकी और चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव की तुलना करना सही नहीं है। चहल ने कहा कि अश्विन और जडेजा अनुभवी खिलाड़ी हैं और वह अब भी उनसे सीख रहे हैं।

साल 2016 में चहल ने एकदिवसीय और टी-20 प्रारूप में पदार्पण किया और अपनी शानदार गेंदबाजी के बल पर जल्द ही लोकप्रियता हासिल कर ली। हाल ही में एक साक्षात्कार में पूर्व गेंदबाज अतुल वासन ने कहा था कि भविष्य में चहल और कुलदीप यादव स्पिन गेंदबाजी में अश्विन और जडेजा की जगह ले सकते हैं।

इस बारे में चहल ने कहा, ‘मैंने और कुलदीप ने अभी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट खेलना शुरू किया है। ऐसे में अभी से अश्विन और जडेजा से हमारी तुलना करना सही नहीं होगा।’ चहल ने कहा, ‘अश्विन और जडेजा पिछले 10 से 12 वर्षों से भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेलते आ रहे हैं। उन्होंने अपनी क्षमता और प्रतिभा को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर साबित किया है। टेस्ट मैचों में वह शीर्ष- 10 गेंदबाजों में शामिल रहे हैं। हमें अब भी उनसे बहुत कुछ सीखने को मिलता है। ऐसे में उनसे तुलना का कोई मतलब नहीं है।’

Related Articles

Back to top button
Close