अरबपति बने बाबा विश्वनाथ , बैंक एकाउंट में जमा धनराशि 100 करोड़ के पार
वाराणसी (ईएमएस)। वाराणसी में बाबा विश्वनाथ मंदिर के खजाने में जमा धनराशि 100 करोड़ से ज्यादा हो गई है। इसके अलावा सोना, चांदी और अचल संपत्ति भी करोड़ों में है। बता दें काशी विश्वनाथ मंदिर के 34 साल पहले खुले बैंक खाते में 10 साल तक महज सात करोड़ रुपए जमा थे। देश-विदेश में रहने वाले भक्तों के दान और मंदिर प्रबंधन की ओर से उठाए गए कदमों के चलते साल दर साल चढ़ावे का अनुपात बढ़ने से मंदिर के बैंक में जमा राशि अब 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई है।
कई तेज-तर्रार अफसर कर चुके हैं खुदकुशी , कुछ की मौत अब भी रहस्यमय
हर महीने चढ़ावा बढ़ने के साथ मंदिर प्रबंधन ने भक्तों की सुविधाओं के लिए कई योजनाओं पर काम शुरू किया है। इस साल के अंत तक भक्त तकरीबन 20 फीट चौड़े दो कॉरिडोर से होकर आराम से मंदिर तक पहुंच सकेंगे। काशी विश्वनाथ मंदिर विस्तारीकरण योजना को मूर्तरूप देने के लिए अब तक 97 भवनों की रजिस्ट्री हो चुकी है। विस्तारीकरण के तहत विश्वनाथ मंदिर से ललिता घाट एवं मणकर्णिका घाट के बीच 20 फीट चौड़े दो कॉरिडोर बनने हैं। इसके लिए 166 भवन खरीदे जाने हैं। शासन ने कॉरिडोर परियोजना में तेजी लाने के लिए 566 करोड़ रुपए में से 190 करोड़ स्वीकृत किए हैं।