वाशिंगटन, 08 नवंबर (हि.स.)। अमेरिका में एक अदालत ने मंगलवार को अलकायदा नेता अनवर अल-अवलाकी की मदद करने के आरोप में 39 वर्षीय एक भारतीय इंजीनियर को 27 साल कैद की सजा सुनाई। इंजीनियर पर अपने मुकदमे की सुनवाई कर रहे जज की हत्या के लिए फोन पर साजिश रचने का भी आरोप है।
स्थानीय टीवी चैनल फॉक्स न्यूज के अनुसार, याह्या फारूख मोहम्मद को जुलाई में आतंकियों को साजो सामान और दूसरे संसाधन उपलब्ध कराने, उन्हें गुप्त रखने और हिंसा की वकालत करने का दोषी पाया गया।
अभियोजक ने कहा कि आतंकवाद के आरोपों में गिरफ्तारी के बाद मोहम्मद पर जेल के अंदर से उसके मामलों की सुनवाई कर रहे अमेरिकी जिला न्यायाधीश जैक जाउहरी की हत्या की साजिश रचने को लेकर भी मुकदमा चलाया गया।
अमेरिकी अटॉर्नी जस्टिन हर्डमैन ने एक बयान में कहा, “ उसने हमारे नागरिकों, एक न्यायाधीश और स्वतंत्र न्यायपालिका की सुरक्षा को चुनौती दी। अब उसे उत्तरदायी बनाया जा रहा है।”