वाशिंगटन, 03 नवंबर (हि.स.)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अब उत्तर कोरिया के खिलाफ सख्त कदम उठाने की फिराक में हैं। व्हाइट हाउस की मानें तो डीपीआरके को फिर से आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले देशों की सूची में शामिल हो सकता है। यह जानकारी शुक्रवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।
ट्रंप के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एचआर मैक्मास्टर ने संवाददाताओं से कहा कि इस बारे में जल्द सुनने को मिल सकता है। यह बयान तब आया है जब डोनाल्ड ट्रंप एशिया के दौरे पर निकले हैं। वह जापान, चीन, दक्षिण कोरिया, वियतनाम और फिलीपींस जाएंगे।
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने कहा कि किम जोंग उन ने जिस तरह की हरकतें की हैं, वह एक तरह का आतंकवाद ही है। उन्होंने अपने भाई को भी मरवाया दिया था। मैकमास्टर ने कहा कि अगर कोई इंसान किसी व्यक्ति को हवाई अड्डे पर खुलेआम मारता है या अन्य तानाशाही गतिविधियां करता है, तो यह भी आतंकवाद की श्रेणी में ही आएगा।