अमर शहीद आजाद पार्क में एक मार्च से प्रवेश करने पर, लगेगा टैक्स.
Uttar Pradesh. इलाहाबाद, 28 फरवरी = अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद पार्क में उच्च न्यायालय के आदेश के बाद अब एक मार्च से प्रवेश करने वालों पर टैक्स लगाने की पूरी तैयारी कर ली गयी है और बिना शुल्क के कोई अन्दर प्रवेश नहीं कर सकेगा।
इलाहाबाद उच्च न्यायालय के आदेश के बाद आनन-फानन में प्रशासन ने एक समिति का गठन कर शुल्क वसूलने का इंतजाम कर लिया। लेकिन इसमें कई व्यवहारिक पक्षों की अनदेखी की गयी है। कम्पनी बाग में मालवीय स्टेडियम भी है, जहां खिलाड़ी नियमित जाते रहते हैं, ऐसी स्थिति में उन्हें भी शुल्क देना पड़ेगा। जबकि खेल स्टेडियम में प्रवेश के लिए खिलाड़ियों पर कहीं भी शुल्क नहीं लिया जाता।
इसके अलावा आजाद पार्क में आए दिन कोई न कोई कार्यक्रम होता रहता है। इसलिए अब इस निर्णय पर सवाल उठने शुरू हो गये हैं। जिला क्रीड़ाधिकारी का कहना है कि इस सम्बन्ध में वह जल्द ही कमेटी के सामने अपनी बात कहेंगे।
जरुर पढ़े : पूर्वांचल को आखिर कब तक छलता रहेगा राजनीतिक समाज
बहरहाल समिति ने केवल पांच वर्ष तक के बच्चों को छूट दिया हुआ है। प्रवेश के लिए प्रतिदिन पांच रूपये, मासिक पास के लिए सौ रुपये, तिमाही 250 रुपये, छमाही 500 एवं सालाना एक हजार रुपये निर्धारित किया गया है।