अब कोच लेहमन को हटाएगी सीए
सिडनी (ईएमएस)। गेंद से छेड़खानी मामले में आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान स्टीवन स्मिथ और उपकप्तान डेविड वार्नर के बाद अब कोच डेरेन लेहमान पर गाज गिरना तय है। क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) का अगला निशाना कोच हो सकते हैं। इस मामले को लेकर आस्ट्रेलिया की खेल जगत में खासी किरकिरी हो रही है। एक रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू हो रहे सीरीज के चौथे टेस्ट मैच से पहले लेहमन को हट दिया जाएगा। स्मिथ ने माना था कि केप टाउन में खेले गए तीसरे टेस्ट के दौरान टीम के सीनियर खिलाड़ियों ने कैमरन बैनक्रॉफ्ट को गेंद से छेड़छाड़ करने की जिम्मेदारी दी थी। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने इसके बाद स्मिथ पर 100 फीसदी मैच फीस और एक टेस्ट मैच का प्रतिबंध लगा दिया था। सीए ने उपकप्तान डेविड वॉर्नर को भी यही सजा दी है।
स्मिथ ने हालांकि कहा था कि कोचिंग स्टाफ को इस पूरे घटनाक्रम के बारे में कोई जानकारी नहीं थी पर लेहमन फिर भी संदेह के घेरे से बाहर नहीं हैं। इसका कारण यह है कि ने इस पूरे घटनाक्रम के बाद कोई सार्वजनिक बयान नहीं दिया है। पहले वह 2019 की एशेज सीरीज तक ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोच बनाये गये थे। स्मिथ से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान रहे माइकल क्लार्क का कहना है कि इस पूरे प्रकरण में लेहमन समान रूप से दोषी हैं भले ही उन्हें छेड़खानी के बारे में जानकारी हो अथवा नहीं क्योंकि कोच होने के नाते टीम की जिम्मेदारी उन्हें मिली थी।