पिथौरागढ़, 10 मई= कैलाश मानसरोवर यात्रा पर जाने वाले यात्रियों की तरह ही इस वर्ष यात्रा में उपयोग किए जाने वाले जानवरों का भी बीमा कराया जाएगा। यह सुविधा नेशनल लाइव स्टॉक मिशन के तहत दी जाएगी।
यह जानकारी जिलाधिकारी सी.रविशंकर ने दी है। उन्होंने बताया कि नेशनल लाइव स्टॉक मिशन की समीक्षा में हमने यह आदेश दे दिया है। जिलाधिकारी ने कहा कि कैलाश मानसरोवर यात्रा पर जाने वाले यात्रियों का सामान ले जाने वाले घोड़े-खच्चरों का भी बीमा अनिवार्य रूप से किया जाए।
इसके साथ ही मिशन के तहत जिले में स्थापित मदर पोल्ट्री यूनिट के तहत प्राप्त 11 आवेदनों पर चर्चा की गई। उपमुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ.पीके जोशी ने बताया कि लाभार्थियों को प्रत्येक दो माह में 1500 चूजे पशुपालन विभाग द्वारा उपलब्ध कराए जाएंगे। मीट लायक तैयार हो जाने पर बैकयार्ड कुक्कुट पालकों को ये चूजे बेचे जाएंगे। यह स्वरोजगार का बड़ा माध्यम होगा। योजना के तहत चयनित लाभार्थी को मुर्गीबाड़ा बनाने के लिए 60 हजार की अनुदान राशि उपलब्ध कराई जाएगी।
भारतीय मछुआरों के मुद्दे पर श्रीलंका से नहीं होगी कोई बात
जिलाधिकारी ने कहा कि चयनित अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण देने के साथ पशु चिकित्साधिकारियों से समय-समय पर इसकी देखरेख कराई जाए। उन्होने योजना को कलस्टर आधारित बनाए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि इससे क्षेत्र विशेष को कुक्कुट क्षेत्र के रूप में विकसित किया जा सके।