काबुल, 30 अक्अटूबर : फगानिस्तान के लोगर प्रांत में स्पेशल फोर्स के साथ मुठभेड़ में 8 आतंकी मारे गए। इस मुठभेड़ में तालिबानी नेता मुख्तार भी मारा गया। यह जानकारी प्रांतीय गवर्नर के प्रवक्ता सलीम सलाह ने सोमवार को दी।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने प्रवक्ता के हवाले से कह कि सेना ने करवार जिले में रविवार को यह ऑपरेशन चलाया था। इस ऑपरेशन में आतंकियों के पास से हथियार बरामद किये गए हैं।
विदित हो कि शनिवार को तालिबानी हमलावरों ने पुलिस चौकी पर हमला किया था जिसमें पुलिस के 9 जवान मारे गए थे। वहीं तालिबान ने यह दावा किया था कि इस हमले में 14 पुलिस के जवान मारे गए।
उल्लेखनीय है कि अफगानिस्तान में तालिबान और आईएस के आतंकियों ने इधर कुछ दिनों से हमले तेज कर दिए हैं और सुरक्षा बलों के लिए कड़ी चुनौती पेश कर रहे हैं। (हि.स.)।